Azamgarh:दिन दहाड़े चोरी कर भाग रहे उच्चकों को नागरिकों ने पकड़ा पुलिस कर रही पुछताछ
Azamgarh: Citizens caught thieves running away after committing theft in broad daylight, police is interrogating them
आजमगढ़।थाना रानीकीसराय निजामाबाद मोढ पर स्थित जनसेवा केन्द्र से दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहे युवक को नागरिकों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस पूछताछ कर रही है।निजामाबाद मोढ पर चंदन शर्मा की जनसेवा केंद्र है।शुक्रवार को दिन मे एक बजे बाइक सवार युवक पहुचा और बाइक खडी कर सीधे पीछे के दरवाजे को खोलकर सीसीटीवी कैमरे का तार खीच दिया।काउंटर बाक्स को तोड कर उसमे रखा 1200नकदी निकाल कर भागने लगा।इस दौरान पीछे के कमरे मे दुकान स्वामी भोजन कर रहा था।ज्यो ही दुकान स्वामी बाहर निकला तभी युवक भागने लगा।चोर को जब पकडना चाहा तो धक्का दे दिया और बाइक पर बैठ गया।चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये और पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस पूछताछ मे जुटी है।थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।