Azamgarh news:सर्पदंश से युवक घायल,इलाज के बाद बची जान
रिपोर्ट:राकेश चतुर्वेदी
मेहनगर/आजमगढ़:सर्पदंश से युवक घायल,इलाज के बाद बची जान,मेहनगर तहसील क्षेत्र के खरिहानी बाजार स्थिति आशीर्वाद क्लिनिक पर शुक्रवार की रात्रि को जनपद गाजीपुर निवासी मेवालाल 18 पुत्र जयराम चौहान ग्राम मझवली थाना सैदात शुक्रवार को समय करीब 6 बजे बाजार से घर पहुँचा। घायल की मोबाइल स्विच ऑफ होने से वह घर के अंदर चार्जर लेने के लिए घर में गया जहां टीन का बॉक्स रखा था जबतक उसके ऊपर से चार्जर उठाता की बॉक्स के नीचे बैठा कोबरा सर्प ने डंक मारकर घायल कर दिया,जिसे देखकर घबराकर गिर गया परिजन जबतक कुछ समझ पाते कि बेहोश हो गया। परिजन घायल को लेकर खरिहानी आशीर्वाद अस्पताल पहुचे जहा डॉ नरेंद्र पांडेय ने युवक को देखते हुए बताया कोबरा सर्प ने काटा है लेकिन अब हालत में सुधार है परिजनों में बेचैनी बनी हुई है