दलित नेता के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में
दलित नेता के सम्मान में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा में दिखे जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह दिखा, वहीं पर आगरा में कोने-कोने पर प्रशासन हाई अलर्ट पर था
आगरा: दलित नेता व समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन घर के पर हुए हमले के बाद अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने करणी सेना पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा है, जिसका उद्देश्य दलितों और अल्पसंख्यकों को डराना है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार करणी सेना को फंडिंग कर रही और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.समाजवादी पार्टी से सांसद रामजीलाल सुमन ने बीते दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी बवाल देखने को मिला. करणी सेना ने आगरा पहुंचकर प्रदर्शन किया. पिछले दिनों सांसद के घर पर कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सांसद सुमन के बयान के बाद खूब गहमागहमी देखने को मिली. पूरे बवाल के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज (19 अप्रैल) सांसद से मिलने आगरा पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला है.अखिलेश यादव के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही सैकड़ों जवान सांसद के घर के आसपास तैनात हैं. अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर आरोप लगाया कि ये PDA को तोड़ने की कोशिश है.सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी. तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी.