सेवा ही संकल्प सेवा ही हमारा सौभाग्य माह के चलते सर्व ईसाई महासभा ने जिला अस्पताल में मरीजों को किए फल वितरण
Service is our resolution, service is our good fortune month, Sarva Christian Mahasabha distributed fruits to patients in the district hospital
जबलपुर:प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस पर गुड फ्राइडे और ईस्टर के तौर पर ईसाई समुदाय काफी उत्साह के साथ मनाता है इसी के चलते सर्व ईसाई महासभा सेवा ही संकल्प सेवा ही हमारा सौभाग्य माह के रूप में मना रहा है सेवा कार्यों में समर्पित एस आई समुदाय के लोग हफ्ते भर से जगह-जगह जाकर अपनी सेवाएं देकर सेवा माह के रूप में मना रहे हैं इसी के चलते आज शनिवार को 5:00 बजे जिला अस्पताल विक्टोरिया सर्व ईसाई महासभा के समस्त सदस्य बड़ी संख्या में एकजुट हुए और जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती लगभग 200 से अधिक मरीजों को उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें फल वितरण किए गए। सर्व ईसाई महासभा के सर्व ईसाई महासभा के जिला अध्यक्ष शान कुमार ने बताया कि प्रभु यीशु के बलिदान दिवस को वह सभी लोग सेवा माह के रूप में मना रहे हैं और सभी से यही अपील करते हैं कि वह सभी इसी प्रकार से गरीब तपके के लोगों को आगे बढ़कर मदद करें,वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कोठारी ने बताया कि जिस प्रकार से सर्वे ईसाई महासभा सदस्यों ने यह सेवा का संकल्प लिया है इसी तरह सभी को बढ़-चढ़कर आगे हिस्सा लेना चाहिए.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट