आजमगढ़:स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर में नुक्कड़ नाटक व मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर में नुक्कड़ नाटक व मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया तथा ब्लॉक में प्रदर्शनी लगाई गई ततपश्चात खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने स्वच्छ मिशन भारत (ग्रामीण) पंचायती राज कार्यक्रम की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहा कि गांव में शौचालय निर्माण एवं उसके प्रयोग के प्रति लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करना है तथा गांव में साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करना है जिससे होने वाले गंदगियों तथा बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पंचायत श्रवण कुमार, खंड प्रेरक अजय सिंह ,प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जियालाल यादव, बलिराम चौहान, अरविंद यादव उर्फ पिंटू ,राजेश चौहान,बीर बहादुर, नुक्कड़ नाटक प्रभारी सुजीत सैनी, रविंद्र नाथ दुबे ,संजय विश्वकर्मा, विनोद यादव, करुणा निधि ,रेनू यादव आदि लोग उपस्थित थे।