आजमगढ़:राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन हुई साफ सफाई

Azamgarh: Cleaning done on the fourth day of the seven-day special camp of National Service Scheme

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकास खंड लालगंज के चेवार पश्चिम स्थित फेकू सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं द्वारा नित्य क्रिया व्यायाम के बाद लक्ष्य गीत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी के देख-रेख में डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों तरफ साफ सफाई की गई। तथा साथ ही मलिन बस्ती चेवार पश्चिम की साफ सफाई की गई । जिसमें कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अभिमन्यु यादव उपस्थित होकर स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं का उत्साह वर्धन किये। इसके बाद स्वयंसेवक/स्वयं सेविका शिविर स्थल पर पहुंचे। भोजनोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भीम सिंह ने स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं को योग सेवा साधना स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प दिलाया। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह,डाक्टर विवेक कुमार सिंह,वंदना सिंह,मनोज यादव,ललित कुमार,रामपाल व नान्हू यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button