यूपी में दलितों पर निरंतर हो रहे अत्याचार: सांसद तनुज पुनिया
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा बीते कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ अपराध के मामले में लगातार के बढ़ोतरी हुई है
आजमगढ़ 20 अप्रैल: सांसद एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के चेयरमैन तनुज पुनिया आजमगढ़ के परसूपुर गांव कौशल कुमार सिंह “मुन्ना राय”अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के साथ पहुंचे जहां पर स्कूल से लौट रही एक दलित युवती के साथ एक दरिंदे ने रेप किया फिर उसकी आंख फोड़ कर उसे जान से मारने की कोशिश की यूपी में हैवान रोज मानवता के साथ कानून व्यवस्था का चीर हरण कर रहे हैं लेकिन सरकार की चुप्पी टूट नहीं रही इन कुर्सी वालों की इसी खामोशी का नतीजा है कि अंबेडकर जयंती पर भी दलित समाज की एक बिटिया दरिंदे के दरिंदगी का शिकार हो गई ऐसे कुकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत भी सरकार कैसे जुटाए जबकि पार्टी में ही दुनिया भर के बलात्कारी भरे पड़े हैं सांसद तनुज पुनिया ने आगे बताया कि अभी विगत कुछ दिन पूर्व आजमगढ़ में ही तरवा थाना अंतर्गत एक दलित युवक की थाने में मार_ मार कर हत्या कर दी गई प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वहां परिवार वालों से मुलाकात किए और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने की मांग की अभी प्रयागराज में दलित युवक को जिंदा जला दिया गया आगरा में घोड़ी पर बैठने पर दलित को पीट दिया गया हापुड़ और रामपुर की घटना यह बताती है कि भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित नहीं है दलितों पर हो रहे अत्याचार एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश 54% की वृद्धि हुई है।पीड़िता के परिवार जनों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है जब तक न्याय नहीं मिल जाता उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना पर: पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए.
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दी जाए*
पीड़ित परिवार को बार-बार मिल रही धमकी के कारण सरकार परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें
माननीय सांसद तनुज पुनिया जी के साथ परसुपुर गांव में रियाजुल हसन शहर अध्यक्ष, रमेश राजभर, अजीत राय, नजम शमीम, मिर्जा शाने आलम बेग, चंद्रपाल यादव ,कन्हैया कुमार राव अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष, महिला जिला अध्यक्ष शीला भारती, यूथ अध्यक्ष हरिओम उपाध्याय , ओम प्रकाश यादव, सीमा भारती, विपिन पाठक साथ डेलीगेट पहुंचा।