जायसवाल समाज जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष पद पर विरेन्द्र जायसवाल और महासचिव श्रृषिकेश एवं कोषाध्यक्ष पद पर आनन्द जायसवाल निर्वाचित ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
जायसवाल समाज जनपद देवरिया का चुनावी कार्यक्रम पूर्व घोषित सुचना के अनुसार 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को काली मंदिर देवरिया खास मे संपन्न हुई । इस सभा /बैठक की अध्यक्षता- अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री ईश्वरचन्द जायसवाल ( मुम्बई ) और संचालन- अखिलेश जायसवाल ने किया ।
इस जिलास्तरीय चुनावी सभा/ बैठक मे- जायसवाल समाज जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष पद हेतू 1- देवरिया से विरेन्द्र जायसवाल 2- बरहज से डा0 शैलेन्द्र जायसवाल 3- भलुवनी से सुनील जायसवाल प्रत्याशी थे । साथ ही जिला महासचिव पद हेतू देवरिया से श्रृषिकेश जायसवाल और जिला कोषाध्यक्ष पद हेतू बहोरवा से आनन्द जायसवाल प्रत्याशी थे।
इस चुनाव मे- अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के मार्गदर्शन मे और जायसवाल समाज देवरिया ( रजि0) के बाईलाज/नियमावली के अनुसार जिलास्तरीय 11 सदस्यीय कोर कमेटी ने मतदान किया – जिसमे जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गणो मे- विरेन्द्र जायसवाल को 6 मत मिले और सुनील जायसवाल को 4 मत मिले एवं डा0 शैलेन्द्र जायसवाल को 1 मत मिले ।
मतगणना के अनुसार 2 मत से जिलाध्यक्ष पद पर श्री विरेन्द्र जायसवाल जी विजयी घोषित हुए साथ ही जिला महासचिव पद पर श्रृषिकेश जायसवाल निर्विरोध चुने गये और जिला कोषाध्यक्ष पद पर आनन्द जायसवाल निर्विरोध चुने गये। इस चुनावी कार्यक्रम मे जायसवाल समाज के जनपद देवरिया के सभी सभी उपनगरो एवं कस्बो के लोगो ने भाग लिया । जायसवाल समाज जनपद देवरिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणो को फूल मालाओ से स्वागत किया गया ।और जायसवाल समाज के लोगो ने आशा जताई की इन पदाधिकारीगणो के नेतृत्व मे जनपद देवरिया का जायसवाल समाज मजबुत होगा।
देवरिया जनपद के पदाधिकारीगणो के चुनाव मे- बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एव राष्ट्रीय प्रभारी- व्यापार व उद्योग क्षेत्र – श्री मंटू बाबू जायसवाल ने कहा – की अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के मार्गदर्शन मे- लोकतांत्रिक एवं पुरे पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके एक प्रयोग के रूप मे पहली बार चुनाव हुआ है और आशा के अनुरूप इसका सकारात्मक परिणाम भी मिला है । निश्चित रूप से चुनाव का यह प्रयोग सफल रहा है आगामी 22 जुन को कटिहार ( बिहार ) मे अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के हाई पावर कमेटी की बैठक मे इस चुनाव विधि को रखा जायेगा और महासभा के द्वारा यह प्रयास होगा की इस चुनावी विधि को धीरे धीरे पुरे देश मे अपनाया जाय। जायसवाल समाज देवरिया के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीगणो को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए साथ ही देवरिया के चुनाव हेतू चुनाव प्रभारी अखिलेश जायसवाल और चुनावी संचालन समिति के सभी सदस्यगणो को भी हार्दिक बधाई जिनके अथक परिश्रम के वजह से निष्पक्ष और पुरी पारदर्शी तरीके से यह चुनाव संपन्न हुआ ।
इस चुनावी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए- चुनाव प्रभारी अखिलेश जायसवाल ने कहा की देवरिया जनपद मे पहली बार इस तरह का चुनाव विधि से चुनाव हुआ है जो पुरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रहा है इस चुनाव विधि मे कुछ सकारात्मक सुझाव और अनुभव भी मिले है आने वाले कल मे इस चुनाव विधि और तरीके मे कुछ बदलाव भी किये जायेगे जिससे की सामाजिक लोकतंत्र और मजबुत होगा ।
जायसवाल समाज जनपद देवरिया के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री विरेन्द्र जायसवाल जी ने कहा की समाज ने हम पर जो विश्वास जताया है उस पर पुरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूगा और साथ ही – जायसवाल समाज के किसी भी व्यक्ति के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा ।
इस चुनावी कार्यक्रम मे- जायसवाल समाज जनपद देवरिया से मुख्य रूप से- राजकुमार जायसवाल, इन्द्रकुमार जायसवाल, जगदीश जायसवाल,भवानी जायसवाल,राजकुमार उर्फ गुड्डू,संजय जायसवाल,संजीव जायसवाल,कुन्दन जायसवाल,राजकुमार उर्फ राजू जायसवाल,श्रषिकेश जायसवाल,शम्भू जायसवाल,आनन्द जायसवाल,राधेश्याम जायसवाल,दिनेश जायसवाल,डा0 शैलेन्द्र जायसवाल,सुनील जायसवाल,अरविंद जायसवाल, डा0 संजय जायसवाल, किशन जायसवाल, अशोक जायसवाल,करमचंद जायसवाल,शिवकुमार जायसवाल,सत्यप्रकाश जायसवाल,तारकेशवर जायसवाल,कुन्दन जायसवाल,गौतम जायसवाल,रामानन्द जायसवाल , रमिता जायसवाल,सुनीता जायसवाल, सहित सैकड़ो जायसवाल समाज के भाई-बहन उपस्थित थे ।
चुनावी सभा/बैठक का संचालन चुनाव प्रभारी/ चुनाव अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने किया।