आजमगढ़:सेवानिवृत्ति होमगार्ड को थाना परिसर में दी गई विदाई

Azamgarh: Retired Home Guard was given farewell in the police station premises

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़।। बता दे की क्षेत्र के मंगुरगढ़ अतरौलिया निवासी होमगार्ड जवान राममिलन यादव जो अक्टूबर 1984 में होमगार्ड की नौकरी जॉइंन किये और पूरी ईमानदारी के साथ विभिन्न जगहो पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते हुए 31 मार्च 2025 को अपने होमगार्ड सेवा से सेवानिवृत हो गए। उन्हें रविवार को थाना परिसर में बने होमगार्ड बैरक में बीओ भीम सिंह के मौजूदगी में विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने सेवानिवृत्ति राम मिलन यादव को अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित किया। स्वागत के दौरान सेवानिवृत्ति होमगार्ड राम मिलन यादव ने कहा कि 1984 से अतरौलिया थाना परिसर समेत जिला मुख्यालय पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे। आज लोगों द्वारा किए गए स्वागत सम्मान से बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और अपने सभी सहयोगियों होमगार्ड के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे की वह अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन अच्छे तरीके से करें, अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करें, यही उनके लिए शुभकामना है। बीओ भीम सिंह ने कहा कि आज राम मिलन यादव जी के सेवानिवृत्ति होने के पश्चात उनका स्वागत व सम्मान किया गया है तथा हम लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कभी भी इनकी कोई शिकायत नहीं रही है। यह बड़े ही ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करते रहे। इस मौके पर बीओ भीम सिंह,एसआई अनुराधा यादव,हे0का0 रविशंकर भारती,श्रील यादव, अंकित मिश्रा, जयराम यादव, गणेश कुमार, श्यामदीन यादव ,राजेश वर्मा, प्रहलाद यादव, घनश्याम यादव ,हरेंद्र प्रसाद, मयंक सिंह, राधेश्याम यादव, संतोष पांडे, मतिगर शुक्ला, हरकिशन यादव, सूर्यभान यादव, श्रीकांत तिवारी, अमरजीत सिंह, रवि शर्मा ,धर्मेंद्र यादव एवं समस्त होमगार्ड व थाना परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button