आजमगढ़:गले में पड़े गमछे बनी फांसी का फंदा, थ्रेसर मशीन में गमछा फंसने से महिला की मौत

In Azamgarh, a woman's neck scarf got stuck in the thresher while threshing wheat and she died a painful death

आजमगढ़ में गेहूं की मड़ाई करते समय गले का गमछा थ्रेशर में फसा महिला की दर्दनाक मौत

 रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के समसाबाद गांव में सोमवार दोपहर में गेहूं की मड़ाई करते समय मड़ाई करा रही महिला ने गर्दा से बचने के लिए गमछा बांध रखा था कि गमछा अचानक थ्रेशर में फस गया जब तक ट्रैक्टर बंद किया गया महिला की मौके पर ही मौत हो गई।मृतका अंता देवी 62 पत्नी संतलाल राम समसाबाद गांव की निवासी थी चार लड़के व एक लड़की की मां थी परिवार के लोगों का रो रो कर वुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button