गोदाम से लाखों का ड्रायरफुट्स चोरी

Dryer feet worth lakhs stolen from warehouse

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी गोडाउन बाहुल्य ईलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने गोदामों संचय करके रखे गये सामाग्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडे़ कर दिये हैं। मानकोली स्थित एक गोदाम से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत के ड्राईफ्रुट्स चोरी कर के चोर फरार हो गये। जिसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार अंजूरफाटा मानकोली रोड हरिहर कंपाउड फरहत ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम मे ड्रायफ्रूट्स संचय करके रखा गया था।बुधवार शाम ६बजे वगुरुवार सुबह ९ बजे के बीच गोदाम से २ लाख १ हजार ११२ रुपये कीमत के माल लेकर फरार हो गये। शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार पाटील कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button