भिवंडी अपराध साखा पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार
Bhiwandi crime branch police arrested hashish smuggler
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी अपराध साखा युनिट-२ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भिवंडी रसनिंग कार्यालय के प्रांगण में चरस की तस्करी करने वाले ५५ वर्षिय टिटवाला निवासी महबूब उर्फ पप्पू अब्दुलहक खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से १३ लाख ५ हजार रूपये किमत का ४३५ ग्राम चरस बरामद किया है।
भिवंडी अपराध साखा पुलिस को गुप्त सूचना आधार पर भिवंडी निजाम पुरा स्थित ३२कॉंटर्स रशनिंग कार्यालय के पास वाले ईलाके में छापे मारी करते हुए ५५ वर्षिय महबूब उर्फ पप्पू खान को रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से १३ लाख ५ हजार रूपये का मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया। यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे और सह आयुक डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौहाण के मार्ग दर्शन में की गई थी।पुलिस व्दारा मादक पदार्थों के बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक बिशेष टीम का गठन किया गया है। भिवंडी अपराध साखा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जनार्दन सोनवने के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरिक्षक धनराज केदार, पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र पाटील, सुधाकर चौधरी, पुलिस हवलदार निलेश बोरसे, सुनील सालुंखे, वामन भोईर, साबीर शेख, व्दारा ईस छापेमारी को अंजाम दिया गया। आगे की जांच निजामपुर पुलिस कर रही है।