भिवंडी अपराध साखा पुलिस ने अज्ञात शव की ३६घंटे में पहचान कर आरोपी को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार
Bhiwandi Crime Branch Police identified the unidentified body within 36 hours and arrested the accused from Chhattisgarh
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी अपराध साखा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जनार्दन सोनवणे ने एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुये बताया कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति व्दारा हत्या करके फरार होजाने की घटना प्रकाश में आया था। उस वक्त शव की भी पहचान नहीं हुई थी। भिवंडी अपराध साखा पुलिस के जवानों ने मृतक व्यक्ती के शव की पहचान कर ३६ घंटे के अंदर आरोपी को छत्तीसगढ़ राज्य पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
भिवंडी अपराध साखा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जनार्दन सोनवणे पत्रकारों को जानकारी साझा करते हुए बताया कि भिवंडी शांतीनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार के दिन एक ३० वर्षिय व्यक्ति की पत्थर व अन्य हथियार से मारकर हत्या करने के अंदेशा पर मामला दर्ज कराया गया था। खबर मिलने के बाद शांतीनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वर्गीय इंद्रा गांधी मेमोरियल उपजिला अस्पताल भेज दिया। और शांतीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बिभिन्न धारा ओ के तहत मामला दर्ज कर लिया। यह खबर भिवंडी अपराध शाखा पुलिस को मिली। अपराध साखा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक केदार सोनवणे के मार्ग दर्शन में पुलिस उप निरीक्षक धनराज केदार पुन: घटना स्थल पर पहुच कर कुछ निर्णायक चानकारीयां प्राप्त कर आस-पास के क्षैत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरु कर दिया। पुलिस के लिए तब बडी़ चुनौती बन गई थी। कि मृतक और हत्या करने वाला आरोपी मात्र एक दिन के लिए वहां आये थे। इसलिए उन्हे वहां कोई नहीं जानता था। पुलिस ने अपनी अनुभव व तकनीकी जानकारी के अलावां पुछ-ताछ करते हुए आरोपी की पहचान शिवकुमार विष्नू सिंह के रूप में करली। जो छत्तीसगढ़ राज्य कदमटोली जिला जसपुर का रहने वाला था।भिवंडी अपराध साखा पुलिस ने देर ना करते हुए अलग अलग टीमों का गठन कर के छत्तीसगढ़ राज्य के लिए रवाना हो गई। परंतु कुशल नेतृत्व और अपने लक्ष की तरफ बढ़ती भिवंडी अपराध साखा पुलिस के जवानों ने रेलवे पुलिस की मदतसे कटनी रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश में ही हत्या के आरोपी शिवकुमार विष्नू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से गहन पुछ-ताछ के बाद पता चला कि मृतक व्यक्ती का नाम चितरंजन नागेशिया उम्र ३० वर्ष है। दोनो एक ही राज्य एक ही जिला और एक ही ईलाके के रहने वाले हैं। पुलिस की मने तो मृतक सराब पीता था जिसके कारण काम से बार-बार निकाल दिया जिता था।और मृतक अपने माता-पिता से गाली दिलाता था। परंतु भिवंडी अपराध साखा पुलिस ने ३६ घंटे में छत्तीसगढ़ के हत्यारे आरोपी को मध्य प्रदेश कटनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर बडी़ कामयाबी हाशिल की है।