बलिया:रमजानुल मुबारक पाक माह की पहली जुमा की बढ़ चढ़ कर नमाज पढ़ी
चौथी रोजा रखा महीला रोजेदार भी अल्लाह की इबादत की
रिपोर्ट:संजय सिंह
रसड़ा(बलिया) रमजानुल मुबारक के पाक महीने मे गुरूवार के अर्धरात्रि के बाद शुक्रवार के भोर मे शहृरी कर पहली जुमा एहतमाम चौथी रोजा रखा। रोजेदारो ने मस्जिदो मे इबादत करने के साथ ही लिलावत की
अलग अलग समय पर विभिन्न मस्जिदो मे पांच वक्त की नमाज के साथ एशा के वक्त तारावीह की विशेष नमाज पढ़ी।नमाज के समय नमाज मे बड़ी संख्या मे मुस्लिम शामिल रहे। रमजान के पवित्र महीने मे रोजेदार महीलाएं भी अल्लाह की इबादत मे मशगुल रहीऔर दोपहर बाद घरो मे महिलाए इफ्तारी की तैयारी करने लगी।इफ्तार के लिए तरह तरह की पकवान व्यन्जन बनायीं मस्जिदो से मगरीब की अजान की पुकार होते ही रोजेदारो ने खजूर पानी से रोजा खोला और घुघनी पकौड़ी छोला चीप्स हलवा फल मेवा आदि खाए व तृप्ति हुए।रमजान माह के पाक महीने के पहली जुमा शुक्रवार को बड़ी तदात मे मुस्लिम समुदाय मस्जिदो मे नमाज पढ़ते देखा गया। देश व अपने कुल खनदान की सलामती की अल्लाह से इबादत कर दुआ मांगी।