जमीन हड़पने वाले गिरोह का पर्दा फास,फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरफ्तार
जबलपुर के सबसे बड़े भूमाफियाओं का घोटाला जबलपुर से राजधानी तक सुर्खियां बटोर चुका है यह अब तक का सबसे शातिर घोटाला बताया जा रहा है आपको बता दें कि जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ ने शहर में खाली पड़े भूखंडों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर,जमीन हड़पने वाले गिरोह का पर्दा फास करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की लेकिन एक-एक करके इसके तार जैसे-जैसे उतारे जा रहे हैं वैसे-वैसे कई नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले में फिर के साथ चार लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें से एक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था अब इस भू माफिया गिरोह के एक अन्य साथी को भी पकड़ा जा चुका है। सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया पकड़ा गया आरोपी शुभम उर्फ गोलू बताया है जो की फजी दस्तावेजों को तैयार किया करता था बहरहाल उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस की माने तो जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट