Akola news:श्री गजानन विद्यालय अकोली जाहगीर में बाबासाहेब को एक अनूठी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट:मुहम्मद जुनेद
अकोला जिले के अकोट मे श्री गजानन विद्यालय में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।पहले छात्रों ने भाषण दिया और गीत गाए, फिर छात्रों ने लगातार दस घंटे तक पढ़ा और डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर का अभिवादन और सम्मान व्यक्त किया
दस घंटे लगातार पठन कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक खंडारे ने की जबकि दस घंटे लगातार पठन कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. गणेश इंगले ने किया. छात्रों ने लगातार दस घंटे तक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, राजर्षि शाहू महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज, भारत के संविधान और अन्य विषयों पर किताबें पढ़ीं। प्राचार्य श्री अशोक खंडारे सर ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा किए गए महान कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम का संचालन श्री तलवारे सर ने किया।