Azamgarh :वाहन चालकों को यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी
वाहन चालकों को यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ द्वारा दी गई यातायात नियमों की जानकारी
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 12.11.2024 को पुलिस अधीक्षक,आजमगढ़ हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात विवेक त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान जनपद के प्रमुख तिराहों/चौराहों पर यातायात पुलिस व जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक,दो पहिया वाहन बिना हेलमेट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालक तथा ओवर लोडिंग चलाने वाले वाहन के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी । तथा आमजनमानस/वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं हैण्डबिल व पम्पलेट का वितरण किया गया तथा टैक्ट्रर-ट्राली, मालवाहक व अन्य वाहनो के आगे व पीछे रेट्रो-रिफलेक्टर चिपकाया गया तथा इससे दुर्घटना होने से बचाव की काफी सम्भावना कम हो जाने के सम्बंध मे जागरूक किया गया ।