पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हिंदू धार्मिक व सार्वजनिक स्थल मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
भदोही। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को हिंदू धार्मिक व सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जहां पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश बिंद ने पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वें वोट की राजनीति कर रही है। राज्य में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, लूट और आगजनी की घटनाएं हो रही है। जहां पर कई हिंदू कार्यकर्ता लापता हो गए। अभी तक उनका कुछ अता-पता नहीं चल सका। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि वहां पर स्थिति इतनी भयावह है कि हिंदू परिवार के लोग वहां से पलायन करने को विवश हो रहे हैं। जिसकी जिम्मेदार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है। ऐसे में वहां पर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, धर्मराज गुप्ता, आनंद केसरी, कमलेश यादव, रंजीत गुप्ता, अनिल गिरी, दुर्गेश सिंह, सर्वेश कुमार, शिवकुमार यादव व संदीप कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।