बिलरियागंज में इन् फिश आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारी यां जोरों पर देश के कोने-कोने से आ रहे हैं खिलाड़ी
Preparations for the In Fish All India Volleyball Tournament are in full swing in Bilariaganj, players are coming from every corner of the country
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:वालीवाल टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए प्रोग्राम के आयोजक सल्लू खान सही अन्य लोगों ने बताया कि इस तरह का प्रोग्राम बिलरियागंज ब्लॉक में हमेशा होता रहता है जो कि समय-समय पर लोग कराते रहते हैं।लेकिन इस मर्तबा यह कार्यक्रम जराहट के है इस प्रोग्राम में केरला कर्नाटक हरियाणा पंजाब बंगाल जैसे प्रांतो से चुनी चुनाई टीम आरही है ।इस् खेल के लिए दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय बाली बाल टूर्नामेंट का आयोजन गुलवा गौरी के मैदान मे, आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर बगवार नहर के मोड़ पर किया गया है जो 25 और 26 दिसंबर को डे नाइट खेला जाएगा।इस टूर्नामेंट मे दो टीम केरला से ,एक टीम सिकंदराबाद आर्मी ,एक दिल्ली,शेष चार टीम यूपी हरियाना पंजाब से आरही हैँ।