महाराष्ट्र के कराड में पालवी चैरिटेबल सामाजिक व शैक्षणिक विकास संस्था द्वारा महिलाओं का किया गया सम्मान
कराड महाराष्ट्र:आज सतारा जिले के कराड में महिला दिवस के अवसर पर पालवी चैरिटेबल सामाजिक व शैक्षणिक विकास संस्था द्वारा विद्यानगर सैदापुर तालुका कराड जिला सातारा में महिलाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खासदार श्रीनिवास पाटील एवं नगर पालिका कराड की अध्यक्षा श्रीमती रोहिणी शिंदे उपस्थित रहीइस अवसर पर साथ में जयकुमार गोरे जी की पत्नी सोनिया जी गोरे और संस्थान की अध्यक्ष सीमा घारगे जी एवं उपाध्यक्ष राजकुमार चव्हाण, एवं कार्य अध्यक्षश्रीमती विद्या मोरे जी, एवं भारती जाधव, वैशाली चव्हाण, स्वाति जाधव सुषमा सूर्यवंशी सुवर्णा मोहिते इस संस्था के सदस्य हैं सभी लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस संस्था की स्थापना 6 दिसंबर 2014 को हुई थी वहां से हर साल नए इवेंट जैसे कि शिक्षण आरोग्य पर्यावरण जल साक्षरता कृषि उपजीविका ग्रामीण विकास क्रीड़ा और सामाजिक क्षेत्र में बहुत सारे उपकरण करते रहते हैं।
आइए देखते हैं हमारे ब्यूरो चीफ पीयूष प्रकाश गोर एवं श्रीमती विद्या मोरे की विशेष रिपोर्ट जिसमें अपने पत्रकार पीयूष गोर जी को भी सम्मानित किया गया है और साथ मे अपने चैनल के संजय बदियानी की मम्मी को भी आदर्श माता पुरस्कार दिया गया