दहेजलोभी ससुरालीजनों ने विवाहिता को किया आग के हवाले दहेज में मिली दो कट्ठा जमीन बेचने के लिए पति बना रहा था विवाहिता पर दबाव

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज मोहल्ले में दहेजलोभी पति समेत ससुरालीजनों ने रविवार की देर रात विवाहिता को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने विवाहिता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां विवाहिता जिंदगी व मौत से जूझ रही है। झुलसी विवाहिता का नाम लक्ष्मी देवी 32 वर्ष पत्नी राजेश जायसवाल बताया जा रहा है। पीड़ित विवाहिता के भाई मनीलाल जायसवाल ने बताया कि वह रसड़ा कस्बा का निवासी है। उसकी बहन लक्ष्मी की शादी चार साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज बालेश्वर मंदिर रोड निवासी राजेश जायसवाल के साथ हुई थी। दहेज में उसकी बहन को दहेज के अलावा दो कट्ठा जमीन भी दी गई थी। जिसको बेचने के लिए आए दिन उसका पति दबाव बनाता था। इसी बात को लेकर रविवार की रात उसकी बहन को पति, सास, ससुर, देवर व ननद ने आग के हवाले कर दिया गया। उधर घटना के बाद विवाहिता का पति, सास, ससुर, ननद व देवर सब फरार चल रहे हैं। जबकि ससुरालीजनों का कहना है कि महिला ने ससुरारीजनों को फसाने के लिए स्वयं ही आग लगाया है। खैर मामला जो भी हो पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं मिली थी।

Related Articles

Back to top button