अमृत सरोवर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा पट्टी रूपधर
माहुल/आजमगढ़: पवई विकासखंड के ग्राम सभा राजापुर माफी के ग्राम पट्टी रूपधर स्थित अमृत सरोवर पर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में किया गया। सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह और जोश देखने को मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ पवई संतोष कुमार ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के समय समस्त उपस्थितजन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठे।इस अवसर पर प्रधान बृजेश कुमार यादव, एपीओ राजेंद्र सिंह, पीए ओमप्रकाश यादव, संजय कुमार, कुलदीप यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम सभा राजापुर माफी व आस-पास के क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे।समारोह में विशेष रूप से शंभूनाथ शुक्ला, रविंद्र यादव, श्रीकांत शुक्ला समेत कई सम्मानित ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन जैसे आयोजन हुए, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया।कार्यक्रम के अंत में बीडीओ संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “स्वतंत्रता हमें बहुत संघर्ष के बाद मिली है, इसकी रक्षा और देश के विकास में योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है।”