विपक्ष मुद्दा विहीन, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत हो रही चरितार्थ : मंत्री बन्ना गुप्ता
Opposition issueless, angry cat tearing pole saying is coming true: Minister Banna Gupta
रांची, 8 जुलाई: झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है, उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।
बन्ना गुप्ता ने कहा, “वे लोग (विपक्ष) डरे और सहमे हुए थे। उन लोगों में कोई दम नहीं था, उनके पास कोई मुद्दा नहीं था। वे बिना किसी तैयारी के सदन में आए थे और खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।”
अपने ही सरकार के खिलाफ तीन बार विश्वास प्रस्ताव लाने पर उन्होंने कहा कि यह चुनी हुई सरकार है। इस सरकार को अपदस्थ करना, अपमानित करना और चोर दरवाजे से राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रचना, इन सबको जनता ने बेनकाब कर दिया है। हम तीसरी बार विश्वासमत लेकर जनता की सेवा में रहेंगे।
मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं का जो निर्णय है, वह सबसे ऊपर है। पद देना पार्टी और संगठन का काम है।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इसी साल 31 जनवरी को तथाकथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। 28 जून को उनको झारखंड हाईकोर्ट ने उनको जमानत दे दी।