148 शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का बीएसए ने रोका वेतन

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 148 अध्यापक, शिक्षामित्र अैर अनुदेशकों का बीएसए ने वेतन/मानदेय रोक दिया है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने संबंधित अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों को निर्देशित किया है कि अपना जवाब सात कार्य दिवस के अंदर साक्ष्यों सहित अपने एबीएसए के माध्यम से उपलब्ध कराएं। संतोषजनक जवाब न होने की दशा में स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जाएगा। वहीं, संबंधित प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने कहा है वे स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के संबंध में पूर्व में क्या कार्यवाही की गई है।
संबंधित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना विद्यालय के रजिस्टर में क्यों नहीं है। अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत कार्यवाही की जाएगी। बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय कटौती के संबंध में मानव संपाद के सर्विस बुक पर इसे अंकित करें। साथ ही ऐसे कार्मिक जो तीन या तीन से अधिक बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित



