बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी के साथ मैरी कॉम ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर, पहलगाम आतंकी हमला पर छलका दर्द
अजमेर: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम को लेकर उनके बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी अजमेर शरीफ पहुँचे, जहां उन्होंने ख्वाजा साहब के दरबार में अकीदत की चादर चढ़ाई और फूल पेश कर जीवन में सफलता की दुआ मांगी. दरगाह की तरफ से उनका निजाम गेट पर जोरदार स्वागत किया गया और वह हितेश चौधरी के साथ दरगाह में हाजिरी देने पहुंचीं.
इस बीच पुलिस का सुरक्षा जाप्ता भी तैनात रहा. बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी के साथ मैरी कॉम ने निजाम गेट से एंट्री की और जन्नती दरवाजा होते हुए ख्वाजा साहब के आसान शरीफ में पहुंचीं, जहां दरगाह के खादिम ने उन्हें दरबार में जियारत कराई और तबरूक भेंट किया. मैरी कॉम ने दरगाह में जिंदगी में सफलता का शुकराना अदा किया और आगे भी जीवन में सुख-शांति और कामयाबी के लिए विशेष दुआ मांगी.
गौरतलब है कि मैरी कॉम विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आठ बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. उन्हें ओलंपिक कांस्य पदक भी हासिल है. पद्मभूषण अवार्ड पाने वाली मैरी कॉम के बॉलीवुड फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसे कई उनके फैन हैं.
बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी ने बताया कि मैरी कॉम की जिंदगी पर एक फिल्म 2014 में बनी थी, इस फिल्म में प्रियंका चौपड़ा ने अभिनय किया था. मणिपुर की बेटी और तीन बच्चों की मां मैरी कॉम ने अपने जीवन में संघर्ष के बाद आठ बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन का अवार्ड हासिल किया है.
अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद शाहिद चिश्ती ने बताया कि मैरी कॉम ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में अपने बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी के साथ हाजिरी दी है और जीवन में सुख शांति और कामयाबी की दुआ मांगी है.
आतंकी हमला पर जताया दुख : मैरी कॉम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक बेहद दुखद घटना है. मैं इस पर अपना दर्द शेयर करती हूं और उम्मीद करती हूं कि ऐसी घटना दोबारा कभी ना हो. मैरी कॉम और उनके बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी ने दुआ मांगी कि देश में सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहें और देश विकास की राह पकड़े. उन्होंने कहा कि मैं एक महिला होकर कोशिश कर रही हूं कि भारत में सर्वधर्म एकता कायम रहे और सारी दुनिया को प्यार मोहब्बत का संदेश दूं
Mary Kom along with business partner Hitesh Chaudhary offered chaadar at Ajmer Dargah, expressed grief over Pahalgam terror attack
Ajmer: Olympic bronze medalist MC Mary Kom along with her business partner Hitesh Chaudhary reached Ajmer Sharif, where she offered chaadar of devotion at the court of Khwaja Saheb and offered flowers and prayed for success in life. She was given a warm welcome at Nizam Gate by the Dargah and she reached the Dargah to pay her respects with Hitesh Chaudhary.
Meanwhile, the security contingent of the police was also deployed. Mary Kom along with business partner Hitesh Chaudhary entered from Nizam Gate and reached Khwaja Saheb’s Aasan Sharif via Jannati Darwaza, where the Khadim of the Dargah made her visit the Darbar and presented her with tabarruk. Mary Kom thanked the Dargah for her success in life and prayed for happiness, peace and success in life in future as well.
It is worth mentioning that Mary Kom has been the world champion eight times in the world boxing competition. She has also won the Olympic bronze medal. Mary Kom, who has received the Padma Bhushan award, has many fans like Bollywood film star Amitabh Bachchan and Indian cricketer Harbhajan Singh.
Business partner Hitesh Chaudhary told that a film on Mary Kom’s life was made in 2014, Priyanka Chopra acted in this film. Mary Kom, a daughter of Manipur and mother of three children, has won the World Boxing Champion award eight times after struggling in her life.
Khadim Syed Shahid Chishti of Ajmer Sharif Dargah told that Mary Kom has attended the court of Khwaja Garib Nawaz along with her business partner Hitesh Chaudhary and prayed for happiness, peace and success in life.
Expressed grief over the terrorist attack: Mary Kom said that the Pahalgam terrorist attack is a very sad incident. I share my pain on this and hope that such an incident never happens again. Mary Kom and her business partner Hitesh Chaudhary prayed that people of all religions live together and the country takes the path of development. She said that being a woman, I am trying to maintain religious unity in India and give the message of love to the whole world.