T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला परिचालन विभाग ने जीता।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
, 25 अप्रैल, 2025; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 25 अप्रैल,2025 को फाइनल मैच परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की कुल 14 टीमों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया ।
इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 167 रन बनाए । इंजीनियरिंग की तरफ से विजय में 19 बाल पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन, ऋषभ ने 48 बाल पर पांच चौके की मदद से 43 रन एवं अजीत तिवारी ने 31 बाल पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए । परिचालन की तरफ से विमलेश ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए गोविंद रामप्रवेश और मनीष को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया । परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 47 बाल पर 16 चौके और दो छक्के की मदद से 94 रन बनाए तथा गजानन ने 35 बाल पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए । इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से अखिलेश ने दो ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए तथा सुभाष को एक विकेट प्राप्त हुआ ।
प्रतियोगिता के अंतिम मैच की समाप्ति पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दोनों टीम के खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया तदुपरांत सात विकेट से जीतकर ख़िताब जितने वाली परिचालन विभाग की टीम को विजेता ट्राफी, विस्फोटक इनिंग खेलने वाले रामप्रवेश यादव आज के मैन ऑफ द मैच इस प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन का भी पुरस्कार,इंजीनियरिंग विभाग के विजय को मैन ऑफ द सीरीज और परिचालन विभाग के आशीष सिंह को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार एवं विजेता टीम के खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रोशन लाल यादव द्वारा उप विजेता टीम को उपविजेता ट्राफी और उसके खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक सभी विभागों एवं खिलाड़ियों की सराहना की और टीम भावना के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भी इसी प्रकार उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए हौसला बढ़ाया ।
फाइनल मुकाबले एवं समापन समारोह के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) श्री रोशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी (मंडल क्रीड़ा अधिकारी) श्री बलेंद्र पाल समेत रेलवे कर्मचारी एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे । वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी (मंडल क्रीड़ा अधिकारी) श्री बलेंद्र पाल ने प्रतियोगिताओं के कुशल संचालकों सम्मानित किया और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।