Pahalgam terror attack:जबलपुर में पहलगाम हमले पर फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतर मुस्लिम समाज
Anger erupted over Pahalgam attack in Jabalpur, Muslim community took to the streets

जबलपुर:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पूरे देश मे पाकिस्तान के खिलाफ लोगो के दिलो में आक्रोश भर गया है और हर इंसान बेकसूर पर्यटकों के नरसंहार की निंदा कर रहा है और जबलपुर में भी आम लोगो के साथ हिन्दू संगठनों के द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है इधर पाकिस्तान के खिलाफ मुश्लीम समुदाय ने भी पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जबलपुर के मुश्लीम बाहुल्य क्षेत्र में जमा हुए सैकड़ो की संख्या में मुश्लीम समुदाय के लोगो ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर पहले तो मृतकों की आत्मशांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा और उसके बाद अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखे पोस्टर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका इस दौरान मुश्लीम नेता कदीर सोनी ने देश के प्रधानमंत्री से अपील करि की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिन आतंकवादियों ने हमला कर बेकसुर लोगो की हत्या की उन्हें और उनके आकाओं को फांसी दी जाए,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



