1962 पशु एंबुलेंस कर्मचारियों ने मनाया विश्व पशु चिकत्सा दिवस

1962 World Animal Ambulance Day celebrated by animal ambulance workers

बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में चल रहें 1962 पशु चिकित्सा एंबुलेंस कर्मचारियों ने पशु चिकित्सालय सिधारी में धूमधाम से केक काटकर और मिठाई खिलाकर विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया। कार्यकम के अध्यक्षता कर रहें उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डॉ जेपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल मिश्रा ने एंबुलेंस संचालक कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ की सराहना किया और उन्होने बताया की जब से एंबुलेंस का संचालन हुआ हैं तब से जिले में पशुओं की बीमारियो में उनको समय रहते घर जाकर इलाज हो रहा है , जिससे लोगो में जागरूकता आ रही रही है साथ उन्होने पशुपालन को बढ़ाने पर भी लोगों से निवेदन किया। इस मौके पर एंबुलेंस प्रदाता कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर शिव प्रकाश सिंह जिला प्रभारी अजय राय, सोनू जायसवाल 1962 प्रोजेक्ट के SPOC डॉक्टर शिव प्रसाद यादव और पूर्व SPOC डॉ विवेक पांडे और सभी कार्यरत डॉक्टर, एमटीएस और एंबुलेंस चालक सभी स्टॉफ उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button