प्रचंड जीत के लिए दिल्ली की जनता का अभिनंदन, बहेगी विकास की बयार : योगेंद्र चंदोलिया

[ad_1]

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया समेत तमाम नेताओं ने जनता का आभार जताया है।

मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मैं भाजपा को बहुमत देने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है। अगले पांच साल में दिल्ली विधानसभा में हमारे विधायक पिछले ग्यारह साल के विनाश को विकास में बदल देंगे।

नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार मनोज कुमार शौकीन ने कहा कि इतनी बड़ी जीत के बाद हमें लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना चाहिए और काम करना चाहिए। पीएम मोदी और दिल्ली की जनता को मैं बधाई देता हूं। हमारी सरकार की प्राथमिकता दिल्ली का विकास है।

वहीं, भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि मैं पश्चिमी दिल्ली के लोगों का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं, जहां पहले हमारे पास कोई सीट नहीं थी, लेकिन आज हमने नौ सीटें जीती हैं। हालांकि ये नौ सीटें एक ही दिन में नहीं जीती गईं। इस जीत के लिए जमीनी काम आठ महीने पहले शुरू हुआ था, जिसका नतीजा इस जीत के तौर पर हम सबके सामने है।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हमने सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ चाय पर चर्चा की, जिसे आप बैठक कह रहे हैं. हम नियमित रूप से ऐसी चर्चा करते हैं। इस जीत के लिए मैं जनता का आभार जताता हूं। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार विकास की गति को आगे बढ़ाएगी।

आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीती मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button