भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सपाईयों के बगावती तैवर
Bhiwandi West Vidhan Sabha Constituency riots
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी पश्चिम विधान सभा चुनाव को लेकर आज तक यह अटकलें लगाई जारही है कि सपा के शिर्ष नेताओं व्दारा इंडिया गठबंधन महाविकाश आघाडी के प्रति बगावत कर कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद चोरघे के खिलाफ सपा प्रत्याशी रियाज आजमी को चुनावी मैदान में क्यों उतारा? जिसको लेकर भिवंडी की राजनितिज्ञों ने सपा प्रत्याशी व एआईएमआईएम पर भाजपा की *बी टीम* की संज्ञा दे डाली। जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व मतदाता सभी हैरान हैं।एक तरफ १३७ भिवंडी पूर्व सीट पर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के तौर पर सपा ने इडिया गठबंधन महाविकास आघाडी ने सपा उम्मीदवार रईस कासम शेख को चुनावी मैदान में उतारा है। और इंडिया गठबंधन के सभी दल तथा सपा के नेता बढ़-चढ़ कर प्रचार कर रहे है। मगर पश्चिम सीट पर सपा ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया और भिवंडी शहर अध्यक्ष रियाज आजमी को मैदान में उतार दिया। जिससे महाविकास आघाडी के होनहार उम्मीदवार दयानंद चोरघे अकेले बिना सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। सूत्रो की माने तो भिवंडी समाज वादी पार्टी कई गुटों में बट गया है। यहां तक की कुछ लोग एक-दूसरे की सभाओं से दूरियां बना रखी हैं। कुछ लोग गठबंधन धर्म ना निभाने से नाराज हैं। कुछ लोग सपा प्रत्याशी से नाराज हैं। ऐसे में सपा के लिए मु्श्किलें बढ़ती जारही हैं। ऐसे में अधिकांस समर्थक इंडिया गठ बंधन महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार दयानंद चोरघे के साथ दिखाई दे रहें हैं। कुछ लोग अपक्ष उम्मीव्दार विलाश पाटील को अपना समर्थन दे रहे हैं। बाकी एमआईएम आईएम के उम्मीदवार वारिस पठान के साथ खडे़ हैं। और भाजपा प्रत्याशी महेश चौगुले के विकाश कार्य से प्रभावित उनके साथ खडे़ हैं।अल्पसंख्यक मतो का विभाजन होना भाजपा को मजबूत बनाता है। परंतु भाजपा को आपक्ष उम्मीदवार विलाश पाटील भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे यह मुकाबला चतूर्कोणी बन गय है। भाजपा के महेश चौघुले, एआईएम आईएम के वारिस पठान, कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद चोरघे ,सपा के रियाज आजमी, अपक्ष उम्मीदवार विलास पाटील जैसे प्रत्याशियों के बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर है। सपा की आपसी बगगावत ने लडा़ई और भी दिलचस्प बना दिया है ।