बिना एनेस्थेटिस्ट और सर्जन के चल रहे अस्पताल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सील करके एफआईआर दर्ज कराने का दिया आदेश
The Chief Medical Officer ordered to seal and register an FIR against a hospital running without an anesthetist and surgeon
बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज कस्बे से बार बार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ अशोक कुमार द्वारा सतीश चंद्र अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंजके साथ रविवार को बिलरियागंज में चल रहे अलफलाह चिकित्सालय की जांच किया गया जांच में पाया गया की चिकित्सालय तो पंजीकृत है परन्तु जांच के समय कोई चिकित्सक, एनेस्थेटिस्ट , एवं सर्जन उपलब्ध नहीं था। वीयूएमएस चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा था। चिकित्सालय में बिना किसी एनेस्थेटिस्ट और सर्जन के धड़ल्ले से मरीजों का आपरेशन किया गया था। इस पर मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज को निर्देश दिए गए की अलफलाह चिकित्सालय की लैब और ओटी सील कर एफआईआर करते हुए अवगत करायें। इस जांच पड़ताल से पूरे बिलरियागंज कस्बे में अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों में हड़कंप मचा हुआ था।