एक निजी विद्यालय के अध्यापक के होनहार पुत्र का जिले की टॉप 10 सूची में नाम शामिल
The promising son of a private school teacher is named in the top 10 list of the district
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
फुलवरिया/आजमगढ़:जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अहरौला विकासखंड के शंभूपुर पूरा गहजी गांव निवासी प्रियेश कुमार प्रजापति पुत्र हीरालाल प्रजापति ने यूपी बोर्ड 2025 के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 93.83% अंक हासिल कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है पुत्र की सफलता पर माता-पिता एवं परिजनों में खुशी का माहौल है बता दें कि प्रियेश कुमार प्रजापति अपने गांव से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित सरकारी कालेज जनता इंटर कॉलेज अहरौला में अध्ययनरत है और संसाधन में अध्ययन कर जिले की टाॅप टेन सूची में नाम हासिल किया है उनका प्रयास है कि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी इसी तरह के प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे प्रियेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बचपन से मेरा सपना है कि मैं बड़ा होकर इंजीनियर बनूँ और देश सेवा का काम करूँ जिससे मेरे माता पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन हो सके