पुलिस पर लगा भाजपा नेता को मारने पीटने का आरोप 

Police accused of beating up BJP leader 

मध्यप्रदेश पुलिस पर एक बार फिर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। जबलपुर पुलिस ने इस बार भाजपा के एक नेता को इस कदर मारा है, की उसके हाथ और पीठ पर गंभीर चोट आई है। भाजयुमो के मंडल मंत्री का आरोप है तिलवारा थाना पुलिस ने बेरहमी से उसके साथ मारपीट की है। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि युवक ने जो भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद है किसी भी पुलिसकर्मी ने उन पर हाथ नहीं उठाया है।संगम कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार भारतीय जनता युवा मोर्चा के चंद्रशेखर मंडल के मंत्री है। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार को भी मां नर्मदा के दर्शन करने अपने एक दोस्त के साथ तिलवारा घाट जा रहे थे। रात को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पवन ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने उसे रोक तो वह रुक गया और उसका चालान बनवाने को कहा। पवन ने अपना परिचय दिया, इसके बावजूद भी पुलिस ने उसके साथ बदतमीजी की। कुछ देर बात इस कदर बढ़ गई कि उसे थाने के अंदर ले जाकर जमकर पीटा गया।इस घटना के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री विजयनगर थाना पुलिस पहुंचे जहां उन्होंने तिलवारा थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। विजयनगर थाना प्रभारी अपनी गाड़ी में बैठकर पवन शर्मा को मुलायजा के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इस पूरी वारदात को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने जबलपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब आधे घंटे तक लगातार उसके साथ मारपीट की गई। कुछ देर बाद जब उसके साथियों को जानकारी लगी, तब उसे थाने से छोड़ा गया।इसके बाद वह विजयनगर थाने पहुंचकर, तिलवारा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पवन के शरीर में मारपीट के निशान भी दिख रहे हैं।भाजयुमो के नेता पवन शर्मा का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी का पदाधिकारी होने के बाद भी जब पुलिस ने इस बेरहमी से पिटाई की है, तो समझा जा सकता है कि एक आम इंसान के साथ पुलिस का बर्ताव कैसा होगा। पवन का कहना है कि उसके साथ जानवरों जैसा पुलिस ने व्यवहार करते हुए मारपीट की है।तिलवारा थाना पुलिस पर मारपीट करने के आरोप को थाना प्रभारी ने पूरी तरह से नकार दिया है। टीआई ब्रजेश मिश्रा का कहना है कि पवन के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की गई है। वाहन चेकिंग चल रही थी, यह तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और इन्हें जब रोका तो इन्होंने, पुलिस से बदतमीजी करना कर दी और वीडियो बनाने लगे। मना किया तो विवाद बढ़ गया। टीआई का कहना है कि अगर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है तो वह वीडियो दिखा सकता है।घटना को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का कहना है कि निश्चित रूप से जो घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय है। पुलिस ने बर्बरता से हमारे कार्यकर्ता के ऊपर मारपीट की है। अभी पवन शर्मा से बात नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर एसपी से मुलाकात कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button