रेलवे स्टेशन के पास का लगा ट्रांसफार्मर जला, विद्युत आपूर्ति बंद

Transformer near railway station burnt, power supply stopped

रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बा के रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की मध्य रात्रि को हाई टेंशन तार पर खजूर का पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति रुक गई ।वही रविवार को काफी मशक्कत के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल न हो सकी। लाइन को चेक किया गया तो पता चला कि ट्रांसफार्मर जल गया है।
रविवार की बीती रात को हवा के कारण खजूर का पेड़ हाई टेंशन तार पर गिर गया जिससे दो तार आपस में सट गये वहीं शार्ट सर्किट से आपूर्ति बंद हो गई। सुबह को लाईनमैनों के द्वारा तार को ठीक किया गया और पेड़ को हटाया गया।चेक करने पर पता चला कि 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे लगभग 180 घरों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। वहीं दिनभर पूरे कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद रही।शाम को स्टेशन मोड़ के अलावा कस्बे की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।रानी की सराय उपकेन्द्र के जेई राम कृष्ण यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है विभाग को सूचना दे दी गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button