पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में जेड एच फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
ZH Foundation workers protested by wearing black bands against the terrorist incident in Pahalgam
जबलपुर:पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में ज़ेड एच फाउंडेशन द्वारा आज रविवार 27 अप्रेल 2025 को हेड ऑफिस मोतीनाला में फाउंडेशन के सभी मेंबर्स और क्षेत्र की आम जनता के द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिस में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी, साथ ही आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया, और सरकार से ज़ालिम आतंकवादियों और उन को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को इस जघण्य कृत्य के लिए मुंह तोड़ जवाब देने की मांग उठाई गई, विरोध प्रदर्शन में शामिल समस्त लोगों ने एक स्वर होकर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी से POK वापस लेने की भी मांग की।इस मौके में फाउंडेशन समस्त मेंबर उपस्थित रहे
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट