Deoria news :कांग्रेसियों ने लिया बरहज विकास का संकल्प, नागेंद्र शुक्ल। विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
Congressmen took the pledge of Barhaj development, Nagendra Shukla
बरहज:देवरिया।बरहज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुख्यालय लाजपत भवन पर कांग्रेस जनों ने बैठक कर बरहज के के पीपे के पूल, का मुद्दा उठाया पीपे का पूल नदी के बहाव में टूट गया है पूर्व पीसीसी सदस्य नागेंद्र सुकून कहा कि एक सप्ताह में पीपे का पूल नहीं बना तो, जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जन के लोग धरना और प्रदर्शन करेंगे इसी काम में चंद्र मोहन पांडे ने कहा कि विद्युत कटौती समय जोरों पर है चंद्रभूषण पांडे ने कहा कि योगी सरकार में लूट डकैती भ्रष्टाचार और हत्या बेरोजगारी चरम सीमा पर है कार्यक्रम में कार्यक्रम में दीनानाथ प्रसाद, डॉ राजेंद्र कुमार यादव, धनंजय कुमार ,नागेंद्र शुक्ला, विकास दुबे, जय राम उपाध्याय, राधा रमण पांडे, संजय मिश्रा, विनोद तिवारी, मारकंडे मिश्रा, सुरेंद्र उपाध्याय ,शिवम तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।