पहलगाम हमले से सभी झोकझोर दिया: डिप्टी सीएम
गरीब दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में वितरित किया चाभी, उपकरण व चेक उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
गोपीगंज,भदोही। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान को जवाब देने का निर्णय प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक दलों ने लिया है।
उक्त बातें श्री मौर्य रामलीला मैदान किशुनदेवपुर, जीटी रोड, दक्षिणी लेन पर गरीब दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में दो करोड़ पर्यटक गए थे। जिससे वहां की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा हुआ है। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण सभी को झकझोर कर रख दिया है। डिप्टी सीएम ने केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार के काम काज की तारीफ की। उपमुख्यमंत्री ने गरीब दिवस के मौके पर स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10-10 लाभार्थियों को चाभी वितरित किया। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के लाभार्थियों में उनके द्वारा उपकरण व प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। डिप्टी सीएम ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, विधायक दीनानाथ भास्कर, विधायक विपुल दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, विनय चौरसिया, लालता प्रसाद सोनकर, कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य, अश्वनी मौर्य, प्रदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
इनसेट
स्व.बाबू पारसनाथ मौर्य के प्रतिमा का किया अनावरण
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घनश्यामपुर, राधास्वामी धाम पहुंचे। जहां तक उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व एमएलसी स्व.बाबू पारसनाथ मौर्य के घर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। जहां पर उनके द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं स्व.बाबू पारसनाथ मौर्य के पुत्र कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य के परिवार के सदस्यों सहित वहां पर मौजूद लोगों से मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्व.बाबू पारसनाथ मौर्य की तरह भाजपा की सरकार भी गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है।
इनसेट
डिप्टी सीएम को बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया स्वागत
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा। जहां पर सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक दीनानाथ भास्कर, विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, डीएम शैलेश कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरिंदर विनय चौरसिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नई बाजार लालता प्रसाद सोनकर व पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी द्वारा बुके देकर डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरियावां विनय चौरसिया ने बुकें के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंटकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। उन्होंने नगर पंचायत के विकास के संबंध में उनसे बातचीत की। डिप्टी सीएम ने काफी देर तक विनय चौरसिया से बातचीत की। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने गार्ड आफ आनर की सलामी ली। फिर काफिले के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।