महान कम्युनिष्टविचारक स्व अतुल कुमारअंजान की प्रथमपुण्यतिथि तीन मई को। कार्यक्रम में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत आदि किसान नेता मौजूद रहेगे।

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ। घोसी नगर के बड़ागांव स्थित एक भाकपा पदाधिकारी के आवास पर रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी घोसी ब्लाक कमेटी की एक बैठक उदय नारायन राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें
आगामी तीन मई को भाकपा के राष्ट्रीयसचिव एवं कम्युनिष्ट विचारक स्व अतुलकुमारअन्जान की प्रथम पुण्यतिथि मनाने व ब्लाक सम्मेलन कराने की रणनीति बनाई गई। साथ ही गत दिवस कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में वरिष्ठ भाकपानेता रामनरायनसिंह ने कहा कि स्व अतुल कुमार अंजान गरीबों, किसानो, बुनकरों आदि के सच्चे हमदर्द थे।उनके लिए जीवनपर्यं संघर्ष करते रहे।उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में हिंदी भवन पहुँच कर उनको श्रधांजलि अर्पित करना हम सब का कर्तव्य है। कहा की देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार पूरी तरह से किसान व जनविरोधी सरकार है। बढ़ती महंगाई व तेज़ी से पांव पसार चुकी बेरोजगारी के मुद्दे को दबाने के लिए साम्प्रदायिक व धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाने पर तुली हुई है।उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की अक्षमता बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाते हुए अलोकतांत्रिक होती जा रही है।
किसान नेताशेख़ हिसामुद्दीन ने बताया कि आगामी 3 मई को मऊ के हिन्दी भवन में अतुल कुमार अन्जान की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जाएगी।जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत देश के बड़े किसान नेता आ रहे हैं।जिसमें सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
अंत में गत दिवस कश्मीर के पहलगाम हमले में दिवंगत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर ब्लाकमंत्री संजय राय, शेख हिसामुद्दीन, हाजी गुफरान अहमद, पी० एन० सिंह एडवोकेट, उदयनारायन राय, अनीस अहमद, मनोज कुमार, विश्वनारायन, जगरनाथ चौहान, जयराम यादव, जनार्दन यादव, इसरार खान, प्रकाश यादव, अंतूराम आदि मौजूद रहे।



