घोसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम की घटना को लेकर आतंकवाद का पुतला दहन किया।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक घोसी द्वारा रविवार को कश्मीर के पहलगाम की घटना को लेकर नगर के मधुबन मोड़ पहुँच कर नारेबाजी करते हुए आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला दहन किया।कार्यकर्ता पकड़ी मोड़ से महाबीर विश्वकर्मा एवं प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में पकड़ी रोड से आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाते हुए मधुबन मोड़ पर पहुँच कर पुतला दहन किया ।
महावीर विश्वकर्मा एवं प्रमोद चौधरी ने कहा की पहलगाम की घटना को लेकर पूरे भारत में लोगों मे रोष व्याप्त है। पाकिस्तान की कायराना हरकत की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। फिर भी बेशर्म पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नही आरहा है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को ठीक से सबक सिखाये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महावीर विश्वकर्मा, प्रमोद चौधरी, सुनित विश्वकर्मा, अनिल राजभर, विनय राजभर ,शिवम विश्वकर्मा, रवि निषाद, अश्विनी सुबाष राजू मिश्रा अजित बंटी दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, रमेश यादव ,बृजेश यादव ,शिवकुमार राजभर आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।