देशी तमंचा और कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना शादियाबाद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बरौली सुल्तानसिंह, थाना शादियाबाद निवासी सिराजुद्दौला उर्फ सलमान अंसारी (उम्र 19 वर्ष) को गुरैनी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि सिराजुद्दौला का आपराधिक इतिहास भी लंबा है, जिसमें चोरी, हथियार कानून उल्लंघन और अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। थाना शादियाबाद में आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजबली यादव व उनकी हमराह टीम शामिल रही।