महिला से फर्जी क्राईम अधिकारी बन, ठगे दो लाख। मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रघौली गांव निवासी एक महिला से क्राइम ब्रांच का फर्जी प्रभारी एवं उसके दोस्त ने दो लाख रुपये ऐंठ लिए ।जिसको लेकर घोसी कोतवाली पुलिस रविवार को महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के रघौली गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी स्व कैलाश के मोबाइल नंबर पर एक अक्टूबर को एक मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बताते हुए कहाकि तुम्हारे खिलाफ दरख्वास्त पड़ी है ।जेल जाना होगा।जिसपर महिला डर गई।इसके कुछ देर गांव के ही कमलेश राजभर पुत्र शिवचंद पहुचा और बोला कि क्राइम ब्रांच के प्रभारी से मेरा अच्छा पहचान है।बचा लूँगा ।जिसपर दो लाख रुपये की मांग किया ।एक लाख रुपये जेठानी एवं एक लाख रुपये खेत रेहन रखकर कमलेश राजभर को दे दिया।इसके बाद कमलेश राजभर सुनसान सड़क पर छोड़ कर कहाकि क्राइम ब्रांच के प्रभारी को पैसे देकर आ रहा हूँ ।कुछ देर बाद आकर कहाकि पैसे दे दिया हूँ ।उसी दिन कुछ देर बाद पुनः आकर कहाकि क्राइम ब्रांच के प्रभारी एक लाख रुपये और मांग रहे है।जिसपर महिला खेत बेचने को विवश हो गयी और आप बीती घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह से बतायी तो उन्होंने तहरीर लेकर कमलेश राजभर के विरुद्ध नामजद एवं एक मोबाईल नंबर के धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर एक नामजद एवं एक मोबाईल के धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसकी कार्यवाई की जा रही है।कोतवाली पुलिस इस संबंध में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं।