चेकिंग के दौरान तमंचा के साथ शातिर गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम चौजा से अमित जायसवाल पुत्र रामानन्द जायसवाल, निवासी ग्राम देवां, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक नाजायज तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 मो0 सैफ व हमराही शामिल रहे।