बिजली के बड़े मूल्य वापस ले सरकार – विजय रावत।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज देवरिया मार्ग कली मंदिर के पास आए दिन हो रहा है फल वह जर्जर तारों को लेकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा के सरकार में बिजली व्यवस्था में भ्रष्टाचार चरम पर है आए दिन कटौती लोकल फाल्ट की वजह से जनता परेशान है लेकिन जर्जर तारों को ठीक करने के बजाय विभाग जनता से वसूली करने पर लगा हुआ है बिजली विभाग के कर्मचारी व सरकार बताएं कि आखिर एक साल से बिजली की पोल पर तार क्यों नहीं लगे आज बिजली विभाग में गर्मी शुरू होते हैं जिस तरह से कटौती हो रही है यह साबित हो गया है कि बिजली विभाग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है जनता जहां एक तरफ से महंगाई बेरोजगारी से परेशान है वहीं बिजली का रेट बढ़ाई जाने से लोगों को और आम जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अगर बिजली मूल्य वापस नहीं हुआ और भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ कटौती कम नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने का काम करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और बिजली विभाग की होगी हमारे उत्तर प्रदेश सरकार से मांग हैकी उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाए और बिजली के बड़े हुए बिजली मूल्य को वापस ले। इस दौरान मुख्य रूप से विपिन सिंह अनिल राजभर राकेश तिवारी विकास यादव अनिरुद्ध यादव अख्तर जमाल राजू तिवारी राकेश सिंह रोहित शर्मा मनीष विश्वकर्मा संजय पाल राजू पाल अजीत प्रसाद सनोज यादव राम सजन इत्यादि लोग उपस्थित।