सगड़ी विधायक ने अग्नि पीड़ितों का जाना हाल बांटी राहत सामग्री,अग्निपीडितों के मुआवजे के लिए प्रशासन से करेंगे बात
Sagadi MLA informed about the situation of the fire victims and will talk to the administration for distribution of relief materials and compensation to the fire victims.
इन्द्रेश राना
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के अराजी अजगरा मगरवी व अचल नगर ग्राम पंचायत की दलित बस्ती में बुधवार के दिन आग लगने से 31 परिवारों की आवासीय व गैर आवासीय मंडई व उसमें रखा घरेलू लगेे उपयोग के समान जलकर राख हो गए थे। एक पड़िया सहित 6 बकरिया भी जलकर मर गई थी। सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल सोमवार को दिन में 12 बजे पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ितों को राशन ,कपड़ा व जरूरत के सामानों का वितरण किया और कहा कि अग्नि पीड़ितों को तहसील से मिलने वाली सहायता के लिए अधिकारियों के यहां दबाव बनाया जायेगा।जिससे की जल्द से जल्द इनको सहायता मिल सके सहायता पाने वालों में राम सिंगर ,राजबहादुर ,राजेश ,मुद्रिका इस्रावती,सोमनाथ ,जीवन ,उमेश, राजू मुकेश, हरिकेश, सुभावती कौशल्या सहित सभी अग्नि पीड़ित उपस्थित रहे इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रमोद यादव, रविंद्र यादव,विजय कुमार, आदि मौजूद रहे।