मकान मालिक की सहमति बगैर बाइक एजेंसी मालिक ने मकान में किया कब्जा
The bike agency has occupied the house without the consent of the owner
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे के बिलरियागंज रोड स्थित एक प्रतिष्ठित दो पहिया वाहन के डीलर ने मकान मालिक से बिना किसी सहमति व एग्रीमेंट के निर्माणाधीन मकान में कब्जा कर अपना गोदाम बना लिया ।हूंसेपुर कोलहटा कमाल गांव निवासी मकान मालिक सतीश को सोमवार को जब यह जानकारी हुई तो वह एजेंसी मालिक के पास पूछताछ के लिए पहुंचा तो निजामाबाद थाना क्षेत्र निवासी एजेंसी मालिक ने अपने आप को सपा के क्षेत्रीय विधायक का नजदीकी होने का धौंस दिखाते हुए मकान खाली करने से मना कर दिया और मकान मालिक को ही जेल भेजवाने की धमकी देने लगा । दोनों पक्षों में बात बढ़ी तो आसपास के लोग भी काफी संख्या में इकट्ठे हो गए । मौके पर मौजूद लोग एजेंसी मालिक के इस रवैये से काफी नाराज थे और उसकी दबंगई से आक्रोशित थे । बात बढ़ती देख किसी ने स्थानीय पुलिस को फोन से घटना की सूचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर एजेंसी मलिक के छोटे भाई को अपने साथ थाने ले आई । मकान मालिक ने घटना के बावत स्थानीय थाने में प्रार्थनापत्र दिया है । किंतु समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था ।इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि एजेंसी मालिक मकान मालिक से मकान भाड़े पर लेने के लिए बात किया था किंतु बात फाइनल नहीं हुई थी और कोई जगह न होने के कारण उसने बिना सहमति के ही मकान में अपना गोदाम बना लिया । उसे जल्द ही खाली कर दिया जाएगा ।