Azamgarh:भीटे पर मिला शव
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लुहसा मुबारकपुर मगई नदी के किनारे भीटे पर ग्राम वासियों के द्वारा एक मृत लाश देखी गई लाश की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिसकी पहचान राजकुमार सरोज पुत्र स्वर्गीय बलिहारी सरोज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धरनीपुर विषया थाना गंभीरपुर के रूप में की गई ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनी पुर विषया गांव निवासी राजकुमार पुत्र बलिहारी सरोज मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था तथा शराब का सेवन करने का आदि था मृतक की पत्नी सोनी सरोज से पूछने पर बताया कि मेरे पति राजकुमार सरोज मजदूरी का काम करते थे कल दोपहर में खाना खाने के लिए घर पर आए थे और पुन: काम करने चले गए रात देर तक घर नहीं लौटे हम लोगों ने समझा कि गांव में बारात आई हुई है हो सकता है उसमें सम्मिलित होने के लिए गए हैं सुबह घर नहीं आए तो हम लोगों को चिंता हुई तब तक लुहसा मुबारकपुर से खबर आई कि एक मृत लाश गांव के नदी के किनारे भीटे पर पड़ी हुई है मुंह के बगल गिरा हुआ था शरीर पर काले निशान पड गए हैं शरीर में सूजन तथा चोट के निशान नहीं है हम लोगों ने जाकर देखा तो मेरे पति की लाश थी मृतक के पांच पुत्री है