डीएम, एसपी ने बवाल के बाद शांति कायम रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील किया। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।घोसीतहसील के सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में एसपी इलामारन की उपस्थित में शनिवार को घोसी नगर के सभ्रान्त नागरिकों की

एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें शुक्रवार को मोटर साईकिलों की टक्कर को लेकर हुए विवाद के बाद आपसी भाईचारगी एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।जिसमें सभी ने एक स्वर से घोसी के एकता को बनाये रखने की सहमति जताया।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र एवं एसपी इलामारन ने शनिवार को घोसी तहसील के सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आप सभी घोसी की एकता एवं भाईचारगी को बनाये रखने में सहयोग करें।किसी भी कीमत पर अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही किसी प्रकार की सम्पति का क्षति करें।कहाकि शुक्रवार को जो भी घटनाएं घटित हुई वह निंदनीय है।प्रशासन ने आपकी रक्षा के लिए अपनी सहनशीलता का परिचय दिया अन्यथा पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था होने के बाद भी आपको समझाने का प्रयास किया गया।आपको लोगों से अपील है कि शुक्रवार की घटना की पुनरावृति किसी कीमत पर न हो अन्यथा प्रशासन इतनी शक्ति के साथ निपटेगा कि जिसे आप भूल नहीं पायेंगे ।इस प्रकार की घटनाओं से स्वयं के साथ ही साथ समाज का नुकसान होता है।विकास रुक जाता है।अब आपके हाथों निर्णय है कि क्षेत्र ,समाज के साथ अपना विकास करना चाहते हैं या विनाश।इसलिए आपसी भाईचारगी बनाते हुए शांति बनाये रखें और अफवाहों से बचें।इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा, कोतवाल राजकुमार सिंह, एन टी निशांत मिश्रा,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,पूर्व चेयरमैन वसीम एकबाल चुन्नू खान,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार रस्तोगी,अभय तिवारी,आफताब अहमद,रुपेंद्र राजभर,प्रेमचंद,नेसार अहमद आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button