फर्जी बैनामा को लेकर पीड़ता पहुंचा एसपी दरबार

जबलपुर:शहर के जाने-माने बिल्डर शंकर मच्छानी के ऊपर एक बार फिर से धोखाधड़ी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकरपहुंचे पीड़ित रामेश्वर प्रसाद और लखन केवट ने लॉर्ड गंज थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम मैं उनका प्लांट है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि शंकर मच्छानी और उनके सहयोगियों द्वारा लक्ष्मीपुर ग्राम की खसरा नंबर 463 – 64 एवं 650 भूमि को फर्जी बैनामा कर कब जाने की कोशिश की गई है। इस दौरान आरोपियों द्वारा 40 बाई 60 के चार प्लांट देने की बात कही गई थी और कुछ पोस्ट डेटेड चेक भी दिए गए थे। ना तो आवेदकों को प्लॉट दिए गए और ना ही पैसे जिसके चलते उन्होंने बैनामा रद्द करने को लेकर कोर्ट में कैसे लगाया है। इसके बावजूद भी आरोपी
बिल्डर शंकर मच्छानी , ओम प्रकाश अग्रवाल एवं राजेश मंछानी द्वारा जबरन आवेदकों की जमीन पर कब्जा करते हुए दीवाल खड़ी की जा रही है आवेदकों ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करें जाने की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



