आजमगढ़ से वाराणसी जा रही अंडरटेकिंग बस में लगी आग यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान

A fire broke out in an undertaking bus going from Azamgarh to Varanasi. Passengers jumped to save their lives

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ 29 अप्रैल(आर एन एस) जनपद अंबेडकर डिपो की अंडरटेकिंग परिवहन निगम की बस आजमगढ़ के रोडवेज परिसर से मंगलवार की सुबह यात्रीयों लेकर वाराणसी जा रही थी। रास्ते में वाराणसी के चोलापुर थाना अंतर्गत मोहांव ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही गाड़ी का इंजन अचानक गर्म हो गया और शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक को इसका अनुभव हो गया था उसने परिचालक को पहले ही सचेत कर दिया और गाड़ी खड़ी कर सभी यात्रियों को अबिलंब उतरने की चेतावनी दे दी गई। सभी यात्रियों ने कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई घबराहट में एक यात्री का बैग उसमें छूट गया था जो जलकर खास हो गया आग पूरी गाड़ी में इतनी भयानक लगी थी कि उसकी लपटे काफी ऊंचाई तक जा रही थी। इसकी सूचना चोलापुर थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष चोलापुर और थाने पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक यात्री बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। रोड पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आने जाने वाली गाड़ियां जगह-जगह रुक गई। थाना अध्यक्ष चोलापुर चंदन चौरसिया ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित निकल गए थे केवल एक आदमी का बैग छूट गया था जो जलकर खाक हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button