आजमगढ़:सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मनाई गई जयंती

Azamgarh: The birth anniversary of Emperor Prithviraj Chauhan

मार्टिनगंज-आजमगढ़:लोक सभा क्षेत्र लालगंज के शेखवलिया( निकट हुबीबगंज )में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई।जयंती के मुख्य अतिथि विनोद राजभर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज व मनोज चौहान रहे।मुख्य अतिथि द्वय के पल्थी बाजार में पहुचते ही अग्निवंशी सेना ,चौहान समाज व भाजपाजनों ने दोनों लोगों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया इसके बाद चौहान समाज के लोगों द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस पल्थी से अमृतगंज बाजार पहुंचा जहा अजीत गौतम भाजपा नेता व सहयोगियों के द्वारा जिलाध्यक्ष का भब्य स्वागत किया तत्पश्चात जुलूस हुब्बीगंज बाजार के चौक पर पहुंचा वहां पर अग्निवंशी सेना ,चौहान समाज तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। इसके पश्चात जुलूस शेखवलिया गांव के सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह स्थल पर पहुंचा इसके बाद मुख्य अतिथि द्वय तथा चौहान समाज व भाजपा जनों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि तथा अन्य लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संघर्षपूर्ण जीवन पर विस्तार से चर्चा की। कार्य क्रम स्थल के पास पौहारी बाबा परिसर में पांच पौधरोपण किया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वारथ राजभर, बृजभूषण चौहान क्षेत्रिय मंत्री, दिनेश जायसवाल, मनीष सिंह बंटी मंडल भाजपाध्यक्ष ,इंद्रपति सेवक, हरीश तिवारी,मुन्ना चौहान, सुबास चौहान, उमेश सिंह सुड्डू एडवोकेट ,राम सहाय चौहान, सत्यप्रकाश चौहान, राजेश चौहान,ओम प्रकाश चौहान, कोमल सोनकर, साबिर हुसेन आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button